આજના એરંડાના ભાવ જાણવા ક્લિક કરો – Castor seed Price Today

આજના એરંડાના ભાવ | Aaj Na Aranda Na Bhav

આજ ના એરંડાના ભાવ
તારીખ  = 19/01/2022
Rate for 20 Kgs.

એરંડા ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

કપાસ ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

જીરું ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

મગફળી ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

વરીયાળી ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

સોયાબીન ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

બટાકા ભાવ જોવા અહીં ક્લિક કરો

हम आपको बता दे की भारत दुनिया का सबसे बड़ा कैस्टर (Castor seed Price Today) का उत्पादन करने वाला देश है. दुनिया की लगभग 90 फीसदी जरूरतों को भारत पूरा करता है.

आज हम अरंडी के बारे में विस्तार से माहिती प्रदान करने वाले है. अरंडी यानी कैस्टर (castor oil price) की खेती जायदातर वानस्पतिक तेल के लिए की जाती है. अरंडी का तेल (castor oil market price) की डिमांड पुरे विश्व में रहती है। अरंडी के तेल का इस्तेमाल वार्निश, कपड़ा रंगाई उद्योग,साबुन, रंग, हाइड्रोलिक ब्रेक तेल और प्लास्टिक, चमड़ा उद्योग जैसे प्रमुख उद्योग में अरंडी के तेल की जरुरत रहती है. आपको जानके ख़ुशी होंगी की पूरी दुनिया में भारत सबसे बड़ा अरंडी उत्पादक देश है.

अगर राज्य के हिसाब से देखने जाये तो भारत में भी सबसे जायदा अरंडी का उत्पादन गुजरात में होता है. गुजरात के अलावा राजस्थान (Rajasthan), आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में अरंडी की खेती होती है. राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर, हनुमानगढ़,जोधपुर, जालौर, भरतपुर, सिरोही जिलों में अरंडी की खेती होती है.

पुरे विश्व में भारत सबसे बड़ा कैस्टर (castor) का उत्पादन करने वाला देश है. दुनिया की लगभग 90 फीसदी जरूरतों को सिर्फ भारत पूरा करता है. भारत के अरंडी तेल (caster oil price) के निर्यात का लगभग 40 फीसदी सिर्फ चीन को होता है उसके बाद यूरोप का नंबर आता है.

कई दशकों से भारत में अरंडी के उत्पादन बढ़ता गया है. इस बार भारत में अरंडी का रकवा (castor production) बढ़ा है. इसलिए कैस्टर का चालू साल में लगभग 17 से 19 लाख टन उत्पादन हो सकता है. हम आपको बता दे की यह उत्पादन पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा उत्पादन होगा. राज्य के अनुसार गुजरात राज्य में इस साल 39 फीसदी ज्यादा बुआई हुई है. यहां करीब 7.4 लाख हेक्टेयर में कैस्टर की बुआई हुई है. राजस्थान राज्य में लगभग 20 फीसदी ज्यादा बुआई हुई है.

गुजरात में कैस्टर किसान मगनभाई पटेल ने बताया कि कैस्टर की बुआई पिछले 7 वर्षो में इस साल सबसे ज्यादा हुई है. साथ ही मौसम अनुकूल होने से फसल की बढ़वार भी अच्छी हुई है. उन्होंने बताया कि अभी तक मौसम अनुकूल होने के कारन फसल बहुत अच्छी है, मार्च के बाद सही उत्पादन के बारे में बताया जा सकता है. नई फसल आने में अभी 2-3 महीने का समय है.

Castor Price

अहमदाबाद के कारोबारी अमित भाई पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कैस्टर सीड के बदले अन्य फसलों में किसानों का रुझान बढ़ने से इसके उत्पादन में कमी आई है जिससे इस साल स्टॉक बहुत कम है। लिहाजा, आगे भी तेजी बनी रहेगी।

भारत दुनिया में कैस्टर सीड(caster oil price) का सबसे बड़ा उत्पादक है। कैस्टर सीड के अन्य प्रमुख उत्पादक देशों में चीन, ब्राजील और थाईलैंड शामिल हैं। इसके अलावा, अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी कैस्टर सीड उत्पादन होता है मगर इसकी सबसे ज्यादा मांग चीन में रहती है।

उन्नत किस्में

संकुल किस्में- ज्योति, अरूणा, पंजाब अरंडी नं- 1, क्रान्ति, काल्पी- 6, टी- 3 इत्यादी।

संकर किस्में- जी सी एच- 4, जी सी एच- 5, डी सी एच- 32, जी एयू सी एच- 1, जी सी एच- 6, डी सी एच- 177, डी सी एच- 519 आदि| अरंडी की राज्यवार किस्मों की पूरी जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें- अरंडी की उन्नत किस्में, जानिए क्षेत्रवार, विशेषताएं और पैदावार।

हम आपको बता दे की अरंडी का पौधा मजबूत होता है और जड़ें गहराई तक जाती हैं. इसलिए गहरी जुताई फसल के लिए बहुत लाभदायक है. एक जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें तथा दो- तीन जुताई कल्टीवेटर या हैरो से आवश्यकतानुसार करें और पाटा लगाकर खेत को समतल करें| वर्षा होने पर खेत में उपयुक्त नमी की अवस्था में जुताई करें ताकि खेत की मिट्टी भुरभुरी हो जाए और खरपतवार आदि नष्ट हो जाएं।